कानपुर, जनवरी 25 -- सरसौल। बिजली विभाग में सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ महाराजपुर थाने में ठगी के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। महाराजपुर के नगरा निवासी निशित उत्तम ने 23 अक्टूबर 2025 को फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने के औरंगाबाद व वर्तमान में कानपुर के चमनगंज निवासी 45 वर्षीय शकील के खिलाफ बिजली विभाग में सरकारी मीटर रीडर की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख अस्सी हजार रुपये ठगने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तरह से चकेरी के सावित्री नगर निवासी हारुन असलम ने भी महाराजपुर थाने में 10 दिसंबर 2025 को आरोपित शकील के खिलाफ नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दि...