गोंडा, जनवरी 13 -- गोण्डा, हिन्दुस्तान टीम। नहर में टेल तक पानी नहीं तो वहीं सरकारी नलकूप भी धोखा दे रही हैं। नलकूपों की हालत भी बदतर है। स्थिति यह है कि कहीं यांत्रिक तो कहीं विद्दुत दोष से वह खड़े हैं। अगर ठीक हैं तो कुलाबा व नाली ही ध्वस्त है, जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है। हिन्दुस्तान ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुछ नलकूपों की पड़ताल कराई है। पड़ताल के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं। प्रस्तुत है एक रिपोर्ट :- जिले में कुल 639 नलकूप लगे हुए हैं। विभाग का दावा है कि मात्र आठ नलकूप ही विद्दुत दोष से बंद हैं जबकि सारी नलकूप चल रहे हैं और किसानों के खेतों की सिंचाई हो रही है। विभाग के दावे और मौके की हकीकत कुछ और ही है। धानेपुर में 41 नलकूप पर पांच चालक, कैसे हो सिंचाई : मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र में किसानों को सस्ती सिंचाई के ...