उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने पर नरुल्लानगर ग्राम प्रधान के अधिकार सीज कर दिए गए है। जांच में सबमर्सिबल डालकर निजी उपयोग में ले रहे हैंडपम्पों के रीबोर व मरम्मत पर 87499 रुपए खर्च करने का खुलासा हुआ है। जिस पर प्रधान व सचिवों से रिकवरी की जाएगी। तीनों सचिवों पर कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है। नरुल्लानगर निवासी मुन्नू सिंह ने डीएम गौरांग राठी को शपथपत्र में की गई शिकायत में हैंडपंप रीबोर के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने की जानकारी दी थी। डीएम के निर्देश पर भूमि संरक्षण अधिकारी और हसनगंज के आरईडी अवर अभियंता ने गांव जाकर जांच की थी। जांच में पाया था कि जिन हैंडपंपों की रीबोरिंग व मरम्मत के नाम पर पैसा खर्च किया गया है, उनमें अधिकांश ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप डालकर निजी प्रयोग में ले रखा है। एक हैंडपंप...