नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आर्टिफिशियल लिंब और इक्विपमेंट बांटने के लिए जारी सरकारी धन के निजी इस्तेमाल और काले धन को सफेद करने के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद पर शिकंजा कस दिया है। लुईस के साथ ही मोहम्मद अतहर और डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ ईडी की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया है। विशेष न्यायालय ने चार्जशीट को संज्ञान में ले लिया है। ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर कोर्ट को बताया कि डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्यूष शुक्ला और अन्य के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 17 मुकदमे दर्ज किए थे। जिनके आधार पर ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी। बताया गया है कि पुलिस ने अपनी विवेचना के बाद सभी 17 मामलो में ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव अतहर फारूकी...