फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- सरकारी ट्रामा सेंटर में बुधवार को थाना मटसेना के रूपवास निवासी उदयराज का उसके डाले से बहन की मारपीट को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों के बीच मारपीट होने से वहां अफरा तफरी मच गई। मारपीट देख वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मामले को शांत कराया। साले का आरोप है कि बहनोई उदयराज उसकी बहन के साथ मारपीट करता है। वाहन के साथ उसने मंगलवार को मारपीट की। उसकी भांजी ने विरोध किया तो उसका गला दबा दिया। भांजी शादी शुदा है वह मायके में ही रह रही है। भांजी अस्पताल में भर्ती है। वह उसे देखने आया था। साले का कहना था कि उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही इसी बात पर जीजा ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं उदयराज का कहना है कि साले ने उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...