हरिद्वार, दिसम्बर 23 -- शहर में सरकारी भूमि और परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण को लेकर डीएम मयूर दीक्षित एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अफसरों से साफ शब्दों में कह दिया है कि जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा मिलेगा, वहां तत्काल कार्रवाई होगी, कोई ढिलाई नहीं चलेगी। मंगलवार को डामकोठी में हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने नगर निगम, राजस्व, सिंचाई विभाग और एनएचएआई के अफसरों के साथ स्वच्छता और अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकारी संपत्ति सुरक्षित रहनी चाहिए। डीएम ने यूपी और उत्तराखंड के सिंचाई विभाग को अपनी-अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक सहयोग लेने के निर्देश दिए। एनएचएआई को नेशनल हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने के साथ नियमित सफाई सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर एसडीएम ज...