संभल, अगस्त 29 -- थाना रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय खुर्द में प्रशासन ने 15 साल से अवैध कब्जे में रह रही 800 वर्ग मीटर सरकारी जमीन खाली कराई। यह कार्रवाई तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, जमीन पर आरिफ नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। यह जमीन गाटा संख्या 181 के रूप में दर्ज है और पहले इसे खाद के गड्ढे के लिए चिह्नित किया गया था। नगर पालिका लंबे समय से इस जमीन पर एमआरएफ सेंटर बनाना चाहती थी, लेकिन अवैध कब्जे के कारण निर्माण कार्य बाधित था। कार्रवाई के दौरान लेखपाल ज्ञानेश कुमार और राहुल धारीवाल भी मौजूद थे। नगर पालिका के ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि जमीन खाली कराने के बाद तारबंदी कर दी गई है और जल्द ही एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कदम से क्षेत्र में सरका...