भागलपुर, जून 13 -- प्रखंड क्षेत्र के करहरिया पंचायत में सरकारी जमीन पर लगे हरे-भरे पेड़ को असमाजिक तत्वों ने काट लिया है। घटना बुधवार रात की है। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह उर्फ मन्टू ने बताया कि करहरिया में सरकारी जमीन पर कई पेड़ लगे थे। रात में असमाजिक तत्वों ने पेड़ को काटकर गिरा दिया। इसकी शिकायत डीपीआरओ से मुखिया पूनम कुमारी द्वारा किया गया है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि डीपीआरओ ने जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...