जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण का मामला सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है। बताया जा रहा है कि गांव स्थित पुरातन पतित सरकारी भूमि, जिसकी कुल रकवा लगभग 02 एकड़ 80 डिसमिल है। उक्त जमीन पर मस्जिद निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस पर गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सरकारी जमीन को जानबूझकर हड़पने की नीयत से मस्जिद निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। ताकि भविष्य में जमीन पर स्थायी कब्जा स्थापित किया जा सकें। इसको लेकर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी,नारायणपुर को लिखित आवेदन सौंपते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्...