रामपुर, दिसम्बर 22 -- रामपुर-बिलारी स्टेट हाई-वे पर स्थित करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर एक बार फिर कब्जे का प्रयास हुआ। दबंगों ने यहां नींव भर डाली और दुकानों का निर्माण शुरू करा दिया। सूचना पर अधिकारियों में खलबली मच गई। तत्काल टीमें भेजकर निर्माण रुकवा दिया गया। एसडीएम ने एसडीएम ने जांच बैठा दी है। जिसके बाद नगर पंचायत और ब्लॉक अपने रिकार्ड खंगाल रहे हैं। शाहबाद में ढकिया रोड के मोड़ पर ही ऑन रोड कुछ जगह खाली पड़ी है। ब्लॉक की सम्पत्ति से सटी इस जमीन पर काफी समय से दबंगों की नजर है। बार-बार इस पर वे अवैध निर्माण का प्रयास शुरू कर देते हैं। पहले भी नगर पंचायत और राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा रुकवाया था। रविवार की सुबह फिर कुछ लोगों ने यहां अवैध निर्माण शुरू करा दिया। मसलन, यहां नींव खोदकर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी शिकायत व...