हरदोई, दिसम्बर 22 -- सांडी। स्कूल के पास खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। निर्माण से मना करने पर आरोपित दंपत्ति द्वारा लेखपाल और ग्राम प्रधान के साथ गाली-गलौज कर उन्हें मौके से भगा दिया गया। इस संबंध में लेखपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अतरौली क्षेत्र के पुवाया निवासी लेखपाल संजीव सैनी ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि गांव पिण्डारी स्थित ग्राम समाज की भूमि पर प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। विद्यालय के पास कुछ भूमि खाली पड़ी है। ग्राम प्रधान मनसुख द्वारा सूचना दी गई कि उक्त भूमि पर मदन और उसकी पत्नी सुमन द्वारा जबरन पक्का निर्माण कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और आरोपितों को सरकारी भूमि पर निर्माण करने से मना किया। इस पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर...