गिरडीह, अगस्त 29 -- बगोदर। अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में बगोदर प्रखंड के पोखरिया पंचायत अंतर्गत तारानारी गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से सार्वजनिक जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त किए जाने की मांग की गई। गांव के ही सेवा महतो पर गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि अवैध कब्जा के कारण गांव में शांति भंग होने की संभावना बनी हुई है। कहा गया कि इसकी सूचना पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को दी गई थी मगर इस दिशा में अबतक कोई पहल और कार्रवाई नहीं हो पाई है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से गैर मजरूआ जमीन का रसीद काटने की मांग की गई है। कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद गैर मजरूआ जमीन की रसीद नहीं कट र...