भागलपुर, जनवरी 14 -- नगर परिषद क्षेत्र सर्वे वार्ड सात, प्रखंड परिसर के पीछे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर राजस्व अधिकारी शालिनी कुमारी के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर बने मकानों को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पदाधिकारियों को कुछ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिनव आलोक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात थे। लगभग चार घंटे तक चली कार्रवाई में जेसीबी की मदद से कई मकान के दीवार गिराए गए और बाकी बचे अतिक्रमित जमीन को अतिशीघ्र खाली करने का निर्देश दिया गया। राजस्व अधिकारी न...