रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके अवैध तरीके से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने और साक्ष्य मिटाने में जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार को भाजपा नेता, राजस्व कर्मियों और पूर्व विधायक समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहसील सदर के ग्राम शहीद नगर और अजीतपुर की सरकारी भूमियों पर फर्जी प्रविष्टियों, भूमि का अवैध रूप से खरीद-फरोख्त करने और अवैध कब्जों की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी व डिप्टी कलेक्टर की टीम गठित की थी। टीम द्वारा जांच में पाया गया कि ग्राम सईदनगर हरदोपट्टी की सरकारी भूमि कुछ व्यक्तियों के नाम बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के फर्जी रूप से दर्ज हैं और अभिलेखों में फेरबदल किया गया है। लेखपाल मुकेश क...