ललितपुर, अक्टूबर 29 -- शहर के आस पास विनियमित क्षेत्र प्राधिकरण की सीमा के भीतर सरकारी जमीनों पर माफिया के अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इस अभियान में तेजी लाने के लिए राजस्व अफसरों व कर्मियों से कब्जा नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र भी लिया जा सकता है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात नवागंतुक जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने कही। उन्होंने बताया कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। शासन की विभिन्न योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया जाएगा। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने से उनकी स्थिति सुधरेगी। यह दोनों कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसके अलावा शहर और उसके आस पास क्षेत्र में बिना ले-आउट पास कराए विकसित हो रही कालोनियों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की भरमार ...