गिरडीह, जुलाई 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पोरैया पंचायत के भिखनीडीह गांव के झारखंडी महतो ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर दो ग्रामीणों पर सरकारी चापाकल का उपयोग नहीं करने देने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि मौजा पत्थल चपरा के खाता नम्बर 1/26, प्लॉट नम्बर 22 में सरकारी चापाकल लगा है। भिखनीडीह के पिपराडीह टोला निवासी डेगलाल महतो और बिशुन महतो ने चापाकल के सामने मिट्टी डाल दी है। दोनों ग्रामीणों को चापाकल से पानी भरने से मना करते हैं। इससे गांव के अन्य लोगों को पानी लेने में परेशानी हो रही है। झारखंडी महतो ने थाना से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...