नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। आम लोग ही नहीं, बल्कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी कभी-कभी इस चक्कर में बड़ी गलती कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला जम्मू-कश्मीर से सामने आया है, जहां एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को सरकारी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) से स्टंट करते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट का माहौल बदलने नए अवतार में आ रही मारुति ब्रेजा, मिलेंगे ये 6 बड़े बदलावसरकारी गाड़ी से स्टंट, वीडियो हुआ वायरल इस मामले में सामने आए वीडियो को फहीम तक (Faheem Tak) नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyot...