बागपत, जनवरी 9 -- दाहा। बामनौली गांव के बीच पक्का कुआं की खाली पड़ी भूमि की बाउंड्री वॉल को कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत दोघट थाने पर की है। बामनौली ग्राम प्रधान रामबीरी देवी ने दोघट थाने पर शिकायती पत्र देकर पुलिस को बताया कि गांव के बीच एक सरकारी पक्का कुआं है। जिसे सुरक्षित रखने के लिए कश्यप समाज के लोगों द्वारा श्रमदान कर दीवार बनवाई जा रही थी। जिसका गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध कर दीवार को तोड़ दिया गया। वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। कहा कि उक्त लोग गांव की शांतिभंग करना चाहते है जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं दोघट थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर आई है जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...