गोड्डा, जून 13 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ललमटिया थाना पुलिस ने गुरुवार को कांड संख्या 48/ 25 मामले मे अभियुक्त बनाकर ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता ग्राम निवासी पुर्व जिला परिषद निलमुनी मुर्मू पति स्वर्गीय राजा हांसदा को गिरफ्तार कर गोड्डा जेल भेज दिया गया। मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि ललमटिया बोआरीजोर मुख्य सडक स्थित बाबूपुर गांव के पास बिति रात हाइवा ट्रक जलाने मे पुलिस द्वारा अनुसंधान करने के दौरान सरकारी कार्य मे बाघा पहुंचाने और इसपर लेभी वसूली कर इकट्ठा करने का भी आरोप है। जिसको लेकर पुलिस कार्यवाही करते हुए कांड संख्या 48/25 अंकित कर गिरफ्तार कर गुरुवार को गोड्डा जेल भेज दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...