समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर अंचल कार्यालय में कतिपय लोगों द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें घटहाटोल निवासी कन्हैया सिंह व जयप्रकाश सिंह को आरोपित किया गया है। अंचल अधिकारी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को उक्त गांव के कन्हैया सिंह व जयप्रकाश सिंह ने अंचल कार्यालय में आये और काम में बाधा डालने लगे। इसके अलावे उनकी गतिविधियों पर आरोप लगाया है। इधर आरोपी का कहना है कि विगत दो वर्षो से बाढ़ सहायता वाली सूची में हम लोगों का नाम रहता है लेकिन पिछले साल और इस वर्ष भी राशि नहीं मिली। जबकि अप्रूवल सूची में भी हम लोगों का नाम अंकित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...