आगरा, जनवरी 14 -- थाना एकता क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सैमरी में सरकारी कार्य के दौरान ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान मुरारी लाल जिला पंचायत प्रशासन के आदेश पर एडीओ पंचायत की टीम के साथ सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान कुछ दबंगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। फावड़े, ईंट तोड़ने के औजारों व अन्य घातक हथियारों से हमला कर दिया। इसमें प्रधान मुरारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका हाथ टूट गया। बीच बचाव करने आए एक अन्य ग्रामीण के साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया, लेकिन आरोप है कि अब तक न तो मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और न ही मेडिकल रिपोर्ट की प्रति दी गई। पीड़ित प्रधान ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।...