छपरा, जनवरी 1 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि नववर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। अधिकांश कार्यालयों में कामकाज अपेक्षाकृत हल्का रहा, जिससे कर्मियों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कई कार्यालयों में कर्मचारियों ने चाय-पानी के साथ आपसी बातचीत कर बीते वर्ष के अनुभव साझा किए और आने वाले वर्ष के लिए संकल्प भी लिए।हालांकि, अन्य कार्यदिवसों की तुलना में सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति कम रही। कई कर्मचारियों ने नए साल के स्वागत को लेकर अवकाश ले रखा था, जिसके कारण कुछ कार्यालयों में सन्नाटा भी देखने को मिला। इसके बावजूद आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों में न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्य जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...