हाथरस, दिसम्बर 22 -- सरकारी कार्यालयों में लगे वाहन कराएं फिटनेस अन्यथा होगी कार्यवाही -(A) सरकारी कार्यालयों में लगे वाहन कराएं फिटनेस अन्यथा होगी कार्यवाही डीएम ने सभी विभागों को सात दिन में फिटनेस कराने के दिए निर्देश, होगी चेकिंग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले के सरकारी कार्यालयों लगे वाहनों की कार्यालय अध्यक्ष फिटनेस करा लें। अन्यस्था यह वाहन मार्ग पर चलते हुए मिले तो इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को वाहनों को फिटनेस कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एआरटीओ द्वारा वाहनों की फिटनेस जांच कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हाथरस जिले में वर्तमान में 23 विभाग हैं। इन विभागों में दर्जनों की संख्या में वाहन सेवाएं दे रहे हैं। जिले में कई सरकारी कार्यालयों के वाहनों के द्वारा समय पर...