चंडीगढ़, अक्टूबर 24 -- हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। अब महंगाई भत्ता 55 से बढ़ाकर 58 फीसदी कर दिया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2025 से ही लागू हो जाएगा। नवंबर में सैलरी और पेंशन बढ़ी हुई मिलेगी। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने आज इसकी घोषणा की है। हरियाणा में 3 लाख नियमित कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर्स हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए और डीआर अक्टूबर 2025 के वेतन और पेंशन-पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा। जुलाई से सितंबर महीने तक का बकाया भी खातों में दिया जाएगा।अप्रैल में बढ़ा था 2 प्रतिशत इससे पहले अप्रैल 2025 में हरियाणा सरकार ने डीए 53 से बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया था। तब सरकार ने 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस बार डीए एक फीसदी अधिक बढ़ाया है। इसमें अब 3 प्रतिश...