नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बुधवार को किराड़ी विधानसभा में शर्मा एन्कलेव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण यहां पिछले 10 महीनों से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा एन्कलेव के लोगों द्वारा शिकायतें मिलने के बाद उनकी दयनीय स्थिति को देखने मैं यहां आया हूं। यहां हर गली में गंदा प्रदूषित पानी भरा हुआ है। ऐसी परिस्थितियां में लोग बहुत विषम परिस्थिति में अपना जीवन जी रहे है, यहां आकर पता चला है कि यहां के आप पार्टी के विधायक की निष्क्रियता और दिल्ली नगर निगम द्वारा भलस्वा लैंडफिल का कूड़ा शर्मा एन्कलेव के नजदीक खाली पड़े डीडीए प्लाट में मलबा डाल रहे है जिसके कारण पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गई और कालोनी की लगभग 150 गलियो...