खगडि़या, दिसम्बर 25 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि जिले का एक मात्र कसरैया धार पर्यटक स्थल के रूप विकसित होने के लिए उद्धारक का बाट जोह रहा है। जिले के तीन प्रखंडो में फैली मानसी- महेशखूंट बॉर्डर पर चैधा-बन्नी हॉल्ट स्थित एनएच 31 किनारे 11 किलोमीटर लंबी कसरैया धार में कलकल बहती धारा की मनमोहक छंटा देखने कई जिले के लोग आते हैं, लेकिन विभागीय व प्रशासनिक उदासीनता के कारण कसरैया धार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका है। पर्यटन स्थल बनाने के लिए लगभग 25 लाख की रुपये की लागत से वर्ष 2004 में तत्कालीन कला एवं संस्कृति मंत्री अशोक कुमार सिंह ने राज दरबार होटल बनाया। इसके बाद कोई सुविधा नहीं मिल सकी। जबकि इस स्थल को नौका बिहार के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। संघर्ष कमेटी के सचिव राजीव कुमार सिन्हा बताते हैं कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण ...