आगरा, जुलाई 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट रेलवे कॉलोनी के आवास में ट्रैक मैन का शव मिला है। जीआरपी व स्थानीय पुलिस सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार को रेलवे में ट्रैक मैन संजीव कुमार निवासी मेड़ू जनपद हाथरस का शव उसके आवास में पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता राम हरि ने बताया कि उसका 37 वर्षीय बेटा संजीव कुमार कासगंज में रेलवे में ट्रैक मैन के पद पर तैनात था। रात्रि में उसे पुलिस से बेटे की मौत की जानकारी म...