लखनऊ, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। केजीएमयू व लोहिया संस्थान में सामान्य दिनों की भांति ओपीडी का संचालन होगा। बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। ऑपरेशन व जांच आदि भी होगी। इमरजेंसी सेवाओं में किसी भी तरह का रद्दोबदल नहीं किया गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि अवकाश के बावजूद संस्थान में ओपीडी का संचालन सामान्य रूप से होगा। जांचें भी होंगी। सरकार की ओर से अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए अन्य कार्यालय बंद रहेगे। जिन मरीजों को पहले से ऑपरेशन की तारीख दी गई, उनके ऑपरेशन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...