महाराजगंज, सितम्बर 7 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने रविवार दोपहर बाद पीएचसी बागापार व पीएचसी चौक में आयोजित आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एक सीरप एक्सपायर मिला। चौक पीएचसी केन्द्र पर आरोग्य मेले में 43 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया पाया गया। डीएम ने स्वयं के बीपी की जांच स्वास्थ्य एटीएम पर की। दवा स्टाक की जांच की गई। जांच में चेकिंग के दौरान रखरखाव में कमी पाये जाने तथा दवा डाईसाइक्लोमाइन सिरप के फरवरी 2025 में एक्सपायर होने के बावजूद स्टॉक में पाये जाने पर फार्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाई। कार्रवाई के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। सीएमओ ने फार्मासिस्ट रमेश का एक वेतन वृद्धि बाधित करने के साथ उनका तबादला तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास...