बलरामपुर, अक्टूबर 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला अस्पतालों में मरीजों एवं तीमारदारों के लिए उपलब्ध कराए गए पेयजल की जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को जल निगम प्रयोगशाला की टीम ने तीन जिला अस्पताल सहित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे हैंडपंप व पाइप लाइन की टोटी से जल के नमूने एकत्र किए हैं। जल निगम ग्रामीण की प्रयोगशाला उतरौला में संचालित है। यहां जिले भर से पेयजल के नमूनों की जांच की जाती है, ताकि प्रदूषित जल मिलने पर वहां लोगों को सतर्क किया जा सके। जल निगम की टीम ने अब अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर पानी की जांच के लिए अभियान शुरू किया है। प्रयोगशाला प्रभारी शिवाजी, सहायक राहुल कुमार व सैंपलिंग सहायक देवेश कुमार यादव ने जिला मेमोरियल असपताल, जिला महिला अस्पताल व संयुक्त जिला अस्पताल में कई स्थानों से पेयजल के नमूने एकत्र किए हैं।...