जमुई, जून 9 -- जमुई, निज प्रतिनिधि करीब दो माह से सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत जीर्णोद्धार होने वाले आहार का कार्य अचल अधिकारी के टालमटोल रवैये से बाधित पड़ा है। लघु सिंचाई विभाग से खैरा प्रखंड के देवपुर आहार और सिनवेरिया आहार का जीर्णोद्धार का कार्य आवंटित किया गया। संवेदक ने आहार के सीमांकन को लेकर अंचल को आवेदन दिया। सहायक अभियंता ने भी जमीन की मापी के लिए अंचल अधिकारी को 26 मार्च को ही पत्र लिख कर सीमांकन के लिए अंचल कार्यालय से अनुरोध किया। बावजूद अंचल कार्यालय द्वारा अबतक कोई पहल नही किया जा रहा है। संवेदक एके कंस्ट्रक्शनके प्रोपराइटर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि खैरा के सीओ सीमांकन न करा कर निजी अमीन से आहार की मापी करा लेने की बात कह रहे हैं। जिससे सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को भी पलीता लग रहा है। करीब दो म...