लातेहार, जून 18 -- लातेहार,प्रतिनिधि। वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार और सचिव विकासकांत पाठक को सम्मानित किया गया है। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति रांची के द्वारा नामकुम स्थित आइपीएच के सभागार में ब्लड डोनर मोटीवेटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन लातेहार के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार एवं सचिव विकासकांत पाठक को सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अबू इमरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। वर्कशॉप को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक श्री इमरान ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, रक्त दान कर रही संग्रह किया जा सकता है। एसोसिएशन मुश्किल समय में लोगों के लिए आखिरी उम्मीद बन कर आता है। इस वर्कशॉप में झारखंड...