छपरा, जून 12 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के समहोता रामघाट पोखरा पर गुरुवार को एक दुकान में आग लग गई जिससे हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। दुकान बजरंगी साह की बताई गई है। गनीमत रही कि मन्दिर प्रांगण में काम कर रहे राज मिस्त्री एवं मजदूरों की तत्परता से बजरंगी साह के तीन पोते, पोतियों के साथ एक बकरी को भी आग में झुलसने से पहले सुरक्षित तरीके से बचा लिया गया। आग पर काबू मन्दिर प्रांगण में लगे पंपिंग सेट व मोटर से पाया गया। इस क्रम में मंदिर परिसर स्थित तीन पेड़ भी झुलस गए। सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 56 पकड़े गए सोनपुर। संवाद सूत्र आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में गुरूवार को चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्या...