हापुड़, अगस्त 26 -- अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हापुड़ द्वारा सम्राट मिहिर भोज का जन्मोत्सव संजय विहार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अवनीश त्यागी ने सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय विचारधारा के बड़े महापुरुष थे। जिन्होंने सनातन संस्कृति को संरक्षित पोषित करते हुए अपने जीवन काल में उत्कृष्ट कार्यों से राष्ट्रसेवा कर युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत के रूप में स्थापित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवरत्न त्यागी समाजसेवी ने भी अपने विचारों से श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच का संचालन विजय चौधरी ने किया। जिला अध्यक्ष नीरज गुर्जर, सतीश नlगर, प्रदीप त्यागी, मनोज चौधरी, भोपाल सिंह, जयप्रकाश शुक्ला, फूल सिंह, पहलवान रामचरण सिंह, विन...