मुंगेर, नवम्बर 2 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे। सम्राट ने मंच पर नीतीश के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। नीतीश ने भी उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और कंधे पर हाथ रखकर लोगों से कहा- यह बहुत बढ़िया काम करते हैं। तारापुर सीट से सम्राट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार हैं। तारापुर से सम्राट भाजपा के कैंडिडेट हैं। उनके समर्थन में नीतीश ने हवेली खड़गपुर में जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी हमारे उप मुख्यमंत्री हैं। ये सरकार में बढ़िया काम करते हैं। हमारे साथ पहले जो थे, उन्हें कह दिया कि नहीं ये (सम्राट) ही रहेंगे। नीतीश ने खगड़गपुर और तारापुर के लोगों ...