पटना, जनवरी 25 -- पटना की नीट छात्रा से दरिंदगी के मामले में चल रही जांच को लेकर उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को विस्तृत समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने पटना स्थित पांच देशरत्न मार्ग पर स्थित उप मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर मामले से जुड़ी अद्यतन जानकारी साझा की। इस दौरान जांच की प्रगति, अब तक जुटाए गए साक्ष्य और आगे की कार्रवाई को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अमित कुमार जैन भी मौजूद रहे। इसके अलावा विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जुड़े पटना के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा भी बैठक में शामिल हुए। अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को इस गंभीर मामले में अब तक हुई जांच, तकनीकी और फॉरे...