पटना, दिसम्बर 25 -- मसौढ़ी नगर परिषद की बैठक बुधवार को कार्यालय सभाकक्ष में हुई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की। बैठक में सम्राट अशोक भवन आमलोगों को किराये पर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि चार से पांच घंटों के लिए छह हजार और 24 घंटे की बुकिंग के लिए 11000 रुपये लोगों से किराये वसूलने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में होर्डिंग्स-बैनर लगाकर विज्ञापन लगाने वालों से टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया। टैक्स निर्धारण क्षेत्र तय करने और बगैर अनुमति विज्ञापन लगाने वालों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, आउट सोर्सिंग टेंडर से मानव श्रम सफाईकर्मी से सफाई कराने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सड़क से हटाकर वेंडर जोन बनाकर शिफ्ट करने का निर्णय लिया...