रामपुर, अक्टूबर 4 -- आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा की ओर से आनंद कांवेंट स्कूल में रविवार को दोपहर 12 बजे कवि सम्मेलन व्यक्त काव्योद्गृार का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में यूपी उत्तराखंड के लगभग 42 कवि सम्मानित होंगे। इस अवसर पर आयोजन में पीयूष प्रकाश सक्सेना, सुरेश अधीर, राम किशोर वर्मा, सोहन लाल भारती, डॉ. गीता मिश्रा गीत, सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी, पुष्पा जोशी प्राकाम्य, रवि प्रकाश, जितेंद्र कुमार मारबाड़ी, सुधांशु शर्मा, डॉ. सरला सिंह स्निग्धा, डॉ. अशोक गुलशन, बहराइच, राम रतन यादव, जसबंत कौर जस्सी, नीलम रानी सक्सैना, रजनी सिंह प्रज्ञा, सत्यपाल सिंह सजग, डॉ. शालिनी शर्मा मुक्ता, विनीता चौरसिया, डॉ. प्रीति सक्सेना हुंकार, इंदू रानी, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. महेश मधुकर आदि शामिल रहेंगे।

हिंदी ...