हाजीपुर, सितम्बर 12 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद एसपीएस कालेज परिसर में होने वाले राजापाकर विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने को ले राजापाकर के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम ने राजापाकर विधान सभा क्षेत्र के शेखोपुर, मटिया, उफरौल, गाजीपुर, अल्लीपुर, मंझीपुर, देसरी, फटिकवारा, जफराबाद, तोई, पोहियार, विक्रमपुर,आजमपुर, खोरमपुर, कुड़वा, बभनगामा समेत अन्य जगहों पर लोगों से मिलकर सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दिया। साथ ही कालेज परिसर में बन रहे पंडाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला महासचिव राजकिशोर सिंह,पंकज पटेल, दीपक साह, संतोष कुमार, देसरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, राजापाकर के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार राय, भीम कुमार, कुशेश्वर राय, संजय सिंह के अलावा अन्य मौजूद रह...