फतेहपुर, जनवरी 14 -- जहानाबाद। दिल्ली से सम्मेद शिखर की पदयात्रा कर रहे उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज का कस्बे में ससंघ मंगल प्रवेश हुआ। जिसके बाद उन्होंने सम्मेद शिखर विधान के साथ ही मान स्तंभ के लिए भूमि का पूजन भी कराया साथ ही अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कस्बे के मोहल्ला बाजपेई गली स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में बुधवार को उपाध्याय वृषभानंद मुनिराज सहित युगल मुनि शिवानंद, प्रश्मानंद ससंघ द्वारा सबसे पहले संगीतमई ध्वनि के मध्य श्री जिनेंद्र भगवान का अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजन-पाठ कराया गया। जिसके बाद आहारचर्या के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रवचन के बाद साठ लाख की लागत से बनने वाले मान स्तंभ के लिए परम पूज्य अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य मुनि 108 वसुनंदी की अगुवई म...