गिरडीह, मई 27 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर में पांच दीक्षार्थी साधु दीक्षा ग्रहण कर वैराग्य को अपनाएंगे। कार्यक्रम के तहत सोमवार को मधुबन स्थित मध्यलोक भवन में धार्मिक विधान का आयोजन किया गया। साथ ही आर्यिका रत्न स्वस्तिमती माता जी का 101 वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दिन भर मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक विधियां पूरी की गई। बताया जाता है कि शाश्वत तीर्थ सम्मेदशिखर जी स्थित मध्यलोक भवन में आयोजित दीक्षा महोत्सव से मधुबन का माहौल गुंजयमान रहा। मधुबन में साधनारत आर्यिका रत्न स्वस्तिमती माता जी व शुभमती माता जी समेत अन्य साधु साध्वी के सानिध्य में धार्मिक विधान किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रातः भव्य घटयात्रा निकाली गई। घटयात्रा बीसपंथी कोठी से गाजे बाजे के सा...