लखनऊ, दिसम्बर 26 -- मशहूर कवि कुमार विश्वास ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उनका नाम लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की जबर्दस्त चुटकी ले ली। कुमार विश्वास का व्यंग्य सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सारे नेता ठहाने लगाने लगे। पाठक ने अटल बिहारी वाजपेयी जयंती की पूर्व संध्या पर देश के सबसे महंगे कवि कुमार विश्वास के काव्य पाठ का आयोजन किया था। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री समेत राज्य के तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद थे, जब बगैर मेहनताना इस कार्यक्रम में आने का इशारा करते हुए कुमार विश्वास मंच से ब्रजेश पाठक की चुटकी लेने लगे। कुमार विश्वास ने कहा- 'हर बार ब्रजेश भाई तय करते हैं। 2017 से वो मेरा इसी प्रकार से आर्थिक और भावात्मक शोषण जो कर रहे हैं, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। एकाध बार तो मैंने प्रयास किया कि यहां स...