सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ क्षेत्र में स्थित रायपुर में सुंदरी देवी इंटर कॉलेज में अविरल फाउंडेशन आरएन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा स्व रामनरेश तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष भानुकर तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तीन सौ पचास गरीब एवं असहायों को रजाई वितरित की गई। संस्था अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए उससे उनका आशीर्वाद हमारे साथ रहता है तथा मेधावियों का सम्मान करने पर उनका उत्साहवर्धन होता है तथा वह लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति तेजी से अग्रसर होते हैं। मौके पर गिरीश पांडे, विजय शुक्ला, दीपक पांडे, कैलाश दूब...