लखीसराय, जनवरी 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत पाली में पंचायत सचिव पद पर कार्यरत रहे शैलेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने की, जबकि संचालन लेखापाल संजीव कुमार ने किया। जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2025 तक बड़हिया प्रखंड अंतर्गत अपनी सेवा देने वाले पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें फूल-माला, पुष्पगुच्छ, शॉल, बुके सहित अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख इंदु देवी के साथ बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, बीपीआरओ उपेंद्र कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रकाश प्रभात समेत विभिन्न कार्यालयों के कर्मी उपस्थित रहे। विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मुखिया प्रति...