पटना, दिसम्बर 14 -- 'द टीचर फ्यूचर मेकर' की ओर से रविवार को बिहार विधान परिषद के उपसभागार में टीएफएम शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें बिहार के 38 जिलों के सरकारी स्कूलों के 200 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता के रूप में शिक्षकों को संबोधित किया और उन्हें इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर डॉ. कुमार के साथ विधायक संदीप सौरभ, पूर्व कुलपति केसी सिन्हा, पटना विधि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण, गुरु रहमान, आभा रानी, शिक्षाविद सुनील कुमार रहे। सभी के हाथों शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि यह मंच समाज के अंतिम द्वार तक शिक्षा की रोशनी को फैलाने का कार्य करेगी। अन...