पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा पंचायत की मुखिया मीना देवी और सामाजिक कार्यकर्ता सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में सम्मान समारोह कर नवनियुक्त शिक्षकों, एएसओ और ग्रामीण पुलिस को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता नागेश्वर महतो एवं संचालन अविनाश तिवारी ने की। नवनियुक्त शिक्षकों खुटार के चंद्रशेखर पासवान, पथरा के सुकेश कुमार, अवधेश प्रसाद, बलजीत प्रसाद, लोकेया के पंकज निराला, मैरा के देवेंद्र प्रसाद, भैरवा के कमलेश प्रसाद, पूर्णा मझिगावां के दिनेश प्रसाद, नगवा के विकास चौरसिया, छतपरदाग के अनिल चौधरी, नगवा के राजकुम्मार चौरसिया, पतरिया के धनजय प्रसाद आदि को सम्मानित किया गया। इस क्रम में मुखिया मीना देवी ने कहा कि प्रतिभावान नवनियुक्त लोगों को सम्मानित कर...