बोकारो, सितम्बर 6 -- चास। पिंड्राजोरा के शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जे-गुरुजी ऐप को लेकर कंटेंट बनाने और सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित होना बहुत गर्व की बात है। मॉड्यूल से संबंधित स्क्रिप्ट एंड इन्स्ट्रक्शनल डिजाइनिंग, मॉड्यूल रिवयू, टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल इनटीग्रैशन विथ ओडियो-विजुयल कम्यूनिकेशन, वॉयस-ओवर रेंडरींग पर कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...