जहानाबाद, अगस्त 26 -- बाढ़ प्रभावित आलमपुर गांव का डीएम ने मौके पर पहुंच लिया जायजा जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोरहर नदी में आये अत्यधिक पानी से प्रभावित सदर प्रखंड के अमैन पंचायत के आलमपुर गांव का जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि गांव के कुछ क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया है। जिला पदाधिकारी ने प्रभावित ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने मोरहर नदी की गाद सफाई की मांग रखी। इस पर बाढ़ नियंत्रण प्रबंधक, एकंगरसराय ने बताया कि गाद की सफाई एवं तटबंध निर्माण के लिए प्राक्कलन प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है। सम्मतविगहा बीयर से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल पाने के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या पर जिलाधिकारी ने सिंचाई प्रमंडल को निर्देश दिया...