इटावा औरैया, जनवरी 13 -- जसवंतनगर। नगर पालिका में सम्भव दिवस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी ने शिकायतें दर्ज कीं, बल्कि संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बिजली आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और राशन कार्ड बनाए जाने से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। अधिकारियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के चलते दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिससे फरियादियों ने राहत की सांस ली। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की जनता क...