पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत/अमरिया। हिटी डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का सम्पूर्ण समाधान दिवस में 48 शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुये। मौके पर 9 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसपी अभिषेक यादव मौजूद रहे। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण करें। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें और निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों को डीएम ने कम्बल वितरित किये। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मृतक खातेदारों की वरासत की खतौनी उ...